रोहित सिंह मटरू को कॉमेडी में बेस्ट एक्टिंग के लिए ग्रीन अवार्ड

884
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन रोहित सिंह मटरू के लिए इस साल की शुरुआत बेहतरीन हुई है। उन्हें चर्चित ग्रीन सिने अवार्ड 2021 में कॉमेडी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। उन्हें यह अवार्ड उनकी फिल्म मेहंदी लगा के रखना 3 के लिए मिला है, जिसके निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं और निर्देशक रजनीश मिश्रा। क्लास फिल्मों का चलन भोजपुरी इंडस्ट्री में लाने वाले निर्देशक रजनीश मिश्रा की यह मेहंदी सीरीज की दूसरी फिल्म थी, जिसमें रोहित सिंह मटरू कॉमिक रोल में नज़र आये थे। इस फ़िल्म में उनके अभिनय को बेहद सराहा गया था और अब ग्रीन सिने अवार्ड में उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल गया है।

इसको लेकर रोहित सिंह मटरू ने खुशी का इजहार किया और कहा फ़िल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल, निर्देशक रजनीश मिश्रा, विजय पांडेय, धरम दुबे, सरिता सिंह और अपने फैंस को धन्यवाद कहा। साथ ही भोजपुरी सिनेमा के पितामह अवधेश मिश्रा को भी उन्होंने खास कर धन्यवाद कहा। मटरू ने कहा कि कॉमेडी आसान नहीं होता, लेकिन मैं अपने काम को हमेशा पर्दे पर जीता हूं। आज मेरे पास कई फिल्में है, जिसकी लगातार शूटिंग कर रहा हूँ। ये सब भोजपुरी दर्शकों और मेरे फैंस की वजह से है। सबों का मैं शुक्रगुजार हूं।

LEAVE A REPLY