बाढ़ प्रभावित 16,62,542 परिवारो को 6,000 की दर से कुल 997.52 करोड़ किए गए भुगतान

709
0
SHARE

संवाददाता.पटना. सचिव जल संसाधन संजीव हंस एवं अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अद्यतन जानकारी दी।

सचिव जल संसाधन संजीव हंस ने बताया कि गंडक नदी में आज वाल्मीकिनगर बराज पर 12 बजे दिन में 95,200 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृति बढ़ने की है। गंगा नदी का जलस्तर गांधी घाट, हाथीदह एवं कहलगांव में आज सुबह 6 बजे खतरे के निशान से क्रमशः 0.10 मीटर, 0.27 मीटर, 0.12 मीटर ऊपर है। कोशी नदी के कोशी बराज, वीरपुर में 1,09450 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति घटने की है। कोशी नदी का जलस्तर बलतारा अवस्थित गेज स्थल के पास 34.28 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 33.85 मीटर से 0.43 मीटर ऊपर है। सोन नदी में आज 12 बजे दिन में 26,183 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति स्थिर है। बागमती नदी का जलस्तर ढेंग, सोनाखान, डूब्बाधार, कटौझा, बेनीबाद, कनसार /चंदौली एवं हायाघाट गेज स्थलों पर खतरे के निशान से नीचे है। कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर वीयर के डाउनस्ट्रीम के पास एवं झंझारपुर रेल पुल में खतरे के निशान से क्रमशः 0.60 मीटर एवं 0.70 मीटर नीचे है। महानंदा नदी का जलस्तर तैयबपुर एवं ढेंगराघाट गेज स्थल पर खतरे के निशान से 1.91 मी0 एवं 0.133 मी0 नीचे है। अधवारा नदी का जलस्तर सोनवर्षा, सुंदरपुर एवं पुपरी गेज स्थल पर खतरे के निशान से नीचे है। बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खगड़िया में 0.44 मीटर उपर है तथा सिकन्दरपुर, समस्तीपुर रेल पुल एवं रोसरा रेल पुल में खतरे के निशान से नीचे है। घाघरा नदी का जलस्तर दरौली एवं गंगपुर सिसवन में खतरे के निशान से 1.02 मीटर एवं 1.32 मीटर नीचे है।

विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य अभियंता गोपालगंज परिक्षेत्राधीन सारण तटबंध, भैसही पुरैना छरकी, बंधौली शीतलपुर फैजुल्लाहपुर जमींदारी बांध एवं बैकुंठपुर रिटायर्ड लाईन तथा मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर परिक्षेत्राधीन चंपारण तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग को छोड़कर शेष  बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित है। जल संसाधन विभाग द्वारा सतत निगरानी एवं चैकसी बरती जा रही है।

अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने बताया है कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिले के कुल 130 प्रखंडों की 1,333 पंचायतें प्रभावित हुई हैं जहाँ आवश्यकतानुसार 05 कम्युनिटी  किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 22,710 लोग भोजन कर रहे हैं। सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एन0डी0आर0एफ और एस0डी0आर0एफ0 की टीमें प्रतिनियुक्त हैं और अब तक प्रभावित इलाकों से एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 और बोट्स के माध्यम से 5,50,792 लोगों को निष्क्रमित किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार बाढ़ प्रभावित 16,62,542 परिवारो को जी0आर0 की राशि 6,000 रूपये की दर से कुल 997.52 करोड़ रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है। ऐसे परिवारों को एस0एम0एस0 के माध्यम से सूचित भी किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग संपूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है।

LEAVE A REPLY