रेडियंट ने आयोजित किया ऑनलाइन पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग

855
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. कोरोना महामारी को लेकर ,लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की चुनौतियों के बीच भी अभिभावकों से उनके बच्चों की अधिगम प्रक्रिया से जुड़ी गतिविधियों और समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के लिए रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल, पटना की ओर से ऑनलाइन पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया|

पटना शहर में रेडिएंट पहला विद्यालय है जिसने ऑनलाइन पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग आयोजित करके लॉकडाउन की अवधि में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है| विद्यालय के प्राचार्य कर्नल प्रेम प्रकाश, सेना मेडल रिटायर्ड ने अपने लिखित संदेश में अभिभावकों को यह आश्वासन दिलाया है कि रेडिएंट अपने छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है और भविष्य में भी उनके लिए अनेक संभावनाएं उपलब्ध कराता रहेगा| विद्यालय की उप प्राचार्या मनीषा सिन्हा ने भी अपने संदेश में अभिभावकों के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग से शिक्षकों और अभिभावकों के साथ-साथ छात्रों के आपसी संबंध सुधरेंगे जो निश्चित रूप से उनके निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने में सहायक होंगे|

विद्यालय में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग के लिए दिए गए हर एक टाइमस्लाट के अनुसार अभिभावकों ने बारी-बारी से लॉगइन कर के टीचर से बातचीत की | अभिभावक ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन से काफी संतुष्ट थे| उन्होंने लॉकडाउन में बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विद्यालय नहीं खोलने का एवं ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भविष्य में भी जारी रखने का अनुरोध किया ताकि छात्र विद्यालय बंद रहने पर भी पढ़ाई जारी रख सकें| अभिभावकों ने रेडिएंट के ऑनलाइन कक्षा संचालन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण बदलते परिवेश में जहाँ एक ओर लोगों के मन में भय और निराशा के बादल छाए हुए हैं तो दूसरी ओर रेडिएंट के शिक्षक निरंतर छात्रों की अधिगम प्रक्रिया को प्रभावी और रोचक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं | उन्होंने शिक्षकों के द्वारा जारी किए जाने वाले विषयवार ऑनलाइन वीडियो, नोट्स और कार्य प्रपत्र की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के इस अतुलनीय प्रयासों के कारण छात्रों की अधिगम प्रक्रिया सुगम होती जा रही है |

ऑनलाइन क्लास में शामिल किए गए वीडियो, नोट्स और असाइनमेंट से प्रत्येक विषय के पाठ स्पष्ट होते जा रहे हैं जो बच्चों को  दिनभर व्यस्त रखकर  उनके रचनात्मक कौशल को  निखारने में  सहायक सिद्ध हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर छात्र इस चुनौतीपूर्ण माहौल में भी तकनीकी शिक्षा से जुड़ी अनेक जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं|

 

 

LEAVE A REPLY