बिहार के नव निर्माण का श्रेय नीतीश कुमार को- राजीव रंजन प्रसाद

1010
0
SHARE

संवाददाता.पटना.:जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  को देश के मानचित्र पर  तेजी से उभर रहे बिहार के नव निर्माण का श्रेय देते हुए कहा कि आजादी के इन तिहत्तर वर्षों में पिछले पंद्रह वर्ष निस्संदेह स्वर्णिम काल खंड के रूप में जाना जाता है।

श्री प्रसाद ने कहा कि सड़क, बिजली ,हर घर नल, कृषि रोड मैप, शराबबंदी, स्वास्थ संबंधी आधारभूत संरचना, कानून का शासन, समावेशी विकास एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में राज्य ने सफलता के झंडे गाड़े ।लगातार जीडीपी वृद्धि दर दो अंकों में बनाये रखना एक बड़ी चुनौती थी।पंद्रह वर्षो में राज्य के बजटीय आकार में आठ गुनी बढ़ोतरी दर्ज हुई।

श्री प्रसाद ने कहा कि राजद का परिवारवादी, कुनबापरस्त ,अराजक , भ्रष्ट एवं अपराधियों से सांठगांठ रखने वाला नेतृत्व चुनाव के पहले ही हताश हो गया है।अनर्गल बयानों से नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव  अपना बौद्धिक दिवालियापन ही जाहिर कर रहे हैं।लोग बयानबाजी के स्थान पर अब काम देखते हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY