एंकरिंग से म्यूजिक जॉकी की पहचान बनाती श्वेता

1283
0
SHARE

अनूप नारायण सिंह.

श्वेता सुरभि जिन की पहचान आज बिग एमजे सुरभि के नाम से होती है वह BIG  FM में  RJ यानी एमजे यानी म्यूजिक जॉकी हैं। बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में इनकी काफी रुचि रही ।

NCC से लेकर डांस म्यूजिक और एंकरिंग भी करती रही। साहित्य में भी इनकी गहरी रुचि थी इसलिए इन्होंने इंग्लिश ऑनर्स लेकर ग्रेजुएशन किया। साथ में आकाशवाणी पटना और दूरदर्शन केंद्र पटना में एंकरिंग और प्रस्तुति देती रहीं। ग्रेजुएशन करते ही इनकी शादी हो गई फिर यह गृहस्थी में बिजी हो गई लेकिन अचानक से जीवन में एक दुखद मोड़ आया । इनके पति को कैंसर हो गया और वह गुजर गए । अब इनपर दो बच्चों की जिम्मेदारी भी आ पड़ी । फिर इन्होंने अपने कैरियर की दोबारा शुरुआत की इंग्लिश में MA कंप्लीट किया और मास कॉम की पढ़ाई की ।

इस बीच फ्रीलांस  एंकरिंग भी करती रहीं।साधना न्यूज चैनल पर सुबह-सबेरे में इनकी एंकरिंग को काफी सराहा गया। इसी बीच BIG FM में आरजे बनने का मौका मिला और अब यह इतनी पॉपुलर हो गई है की हाल में ही इनके शो हैप्पी आवर्स के लिए पटना की मेयर सीता साहू ने इन्हें पॉपुलैरिटी अवार्ड दिया  और इनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

 

LEAVE A REPLY