बक्सर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरूआत

1730
0
SHARE

राजन मिश्रा. बक्सर.शहर के मुनीम चौक पर स्थित मुख्य डाकघर में बुधवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरूआत हो गई.इसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे द्वारा किया गया.

उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल जाने से पूरे जिले के लोगों की मुश्किले दूर होगी, उन्हें अब शहर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. जिससे उनका समय और मेहनत के साथ उनके पैसे भी बचेंगे. सांसद ने पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की अनुमति दिए जाने पर कहा कि इसमे विदेश मंत्री का भी अहम योगदान है.

उद्घाटन के इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एम ई हक़, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रवीण मोहन सहाय, सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, नितिन मुकेश, वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू नाथ पांडेय, जिला पार्षद बंटी शाही सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY