भीखमदास ठाकुरबाड़ी में श्रीमद् भागवत गीता कथा वाचन

1528
0
SHARE

संवाददाता.पटना.आगामी 20 से 26 फरवरी18 तक बाबा भीखमदास ठाकुरबाड़ी में श्रीमद भागवत गीता का कथा वाचन का आयोजन किया गया है।यह आयोजन शाम 4 से 8 बजे तक प्रतिदिन चलेगा।

संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए पं.विमल कौशिक ने बताया कि कथा वाचन के प्रथम दिन मनोकामना सिद्धि,द्वितिय दिन मोक्ष प्राप्ति साधन के उपाय एवं नाम महिमा,तृतीय दिन संसार में जीव का आगमन,कर्म एवं प्रस्थान,चतुर्थ दिन कृष्ण जन्म एवं धर्म संस्थापन,पंचम दिन रूकमिणी विवाह,छठे दिन सुदामा चरित्र,सातवें दिन 24 गुरूओं की कथा एवं भागवत महिमा का व्याखान होगा।आठवें दिन पूर्णाहुति के दिन रूद्र महायज्ञ 1411 मंत्रों से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कथा से एक दिन पहले(19 फरवरी) को प्रात: 9 बजे दिन में कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु महिलाएं भाग लेंगी।इस कलश यात्रा में शामिल होने से 84 कोसी यात्रा के बराबर फल मिलते हैं।तथा परम सौभाग्य की प्राप्ति एवं परिवार में उन्नति व खुशहाली होती है।यह कलश शोभा यात्रा भीखमदास ठाकुरबाड़ी से प्रारम्भ होकर कलेक्टेरियट घाट से पुन: ठाकुरबाड़ी वापसी होगी।

संवाददाता सम्मेलन में प्रधान पुजारी श्री नारायण दास,कार्यक्रम संचालक श्री एस एस शर्मा,सह सचिव श्री कुमार शैलेन्द्र,प्रबंधक श्री राम नारायण प्रतिहस्त सहित अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY