छात्रों ने किया सामुहिक रक्तदान,अंगदान का लिया संकल्प

935
0
SHARE

संवाददाता.पटना.अदम्या अदिति गुरूकुल के संस्थापक गुरु डॉ एम रहमान के 44 वें जन्म दिन के अवसर पर बुधवार को  पटना के नयाटोला में पी एन एगलो स्कूल के प्रागण में  200 छात्रों ने रेडक्रॉस को सामूहिक  रक्तदान व 150 छात्रों ने दिघिचि देहदान अभियान के तहत अंग दान का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कलम क्रांति अभियान की शुरुआत की गई।अदम्या अदिति गुरूकुल व दिधिचि देहदान अभियान समिति(बिहार) के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।संस्थान के निदेशक मुन्ना जी ने आगत अतिथियो का स्वागत किया ।इससे पहले गुरू रहमान ने देशभक्ति का शपथ दिलाई व छात्रों से शराब बंदी व दहेज बंदी का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में दिघिचि देहदान के विमल जैन डॉ विभूति, डॉ सुभाष प्रसाद, डॉ राजीव सिंह, अमिता भूषण राठौर, विनिता मिश्रा, शशि कुमार सिंह,अनूप नारायण सिंह समेत रेडक्रॉस बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY