शीत सत्र में बढा तापमान,हंगामें के बीच टली मारपीट की नौबत

1040
0
SHARE

संवाददाता.पटना.आशंका के अनुसार मंगलवार को विधान सभा में जोरदार हंगामा हुआ.सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तू-तू मैं-मैं, गाली-गलौज तक पहुंच गई.एक समय तो स्थिति मारपीट की आ गई जो बीच बचाव कर टाला गया.

विधान सभा में राजद ने एक साथ कई मुद्दे उठाए.कानून व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाए गए थे जिसे आसन से नामंजूर कर दिया गया.प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व मंत्री नंदकिशोर यादव के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई.तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्मपितामह कह दिया तो सुशील मोदी ने कहा कि पहले उन्हें 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति के बारे में बताना चाहिए.यह बताना चाहिए कि 28 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने इतनी संपत्ति कैसे अर्जित कर ली.वहीं नंदकिशोर यादव का कहना था कि प्रश्नोत्तर काल में पूरक प्रश्न पूछने के बजाए नेता प्रतिपक्ष लंबा भाषण क्यों दे रहे हैं.

एक मौके पर सदन का माहौल पूरा गरमा गया जब राजद के भाई विरेन्द्र और भाजपा के विरेन्द्र सिंह आपस में भिड़ गए.दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं गाली गलौज में बदल गई और नौबत मारपीट की आ गई.बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ.बाद में विरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने गाली दी तो भला मैं क्यों माफी मांगू.बहरहाल सत्र के शेष तीनों की बैठक भी हंगामेदार होने की पूरी संभावना है.

LEAVE A REPLY