रांची के ऑक्टेव पूर्वोत्तर मेला में गीत, नृत्य व संगीत की धूम

1446
0
SHARE

dsc-25

संवाददाता.रांची.स्थानीय मोरहाबादी में चल रहे पांच दिवसीय ऑक्टेव पूर्वोत्तर मेला के दूसरे दिन झारखण्ड के स्थानीय कलाकार और पूर्वोत्तर राज्य से आये कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.  दूसरे दिन के कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश का लोक नृत्य, मणिपुर का लाइ हरोबा नृत्य, असम का कार्बी गीत और नृत्य, मिजोरम का सालोकिया नृत्य, त्रिपुरा और असम का भरतनाट्यम, सिक्किम का मारुनी नृत्य आदि की प्रस्तुति हुई.

इससे पूर्व कलाकारों ने झारखण्ड के पारंपरिक ढोल नगाड़े की थाप पर नृत्य भी किये. लोगों ने  झारखण्ड के स्थानीय व्यंजन का लुत्फ़ भी उठाया. ऑक्टेव के दूसरे दिन एनसीसी के कैडेटों ने कार्यक्रम स्थल के सुरक्षा और व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी.

मेला में पूर्वोत्तर राज्य के हस्तशिल्प और व्यंजन के 30 स्टाल भी लगाये गए हैं.कार्यक्रम में मणिपुर, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैण्ड और त्रिपुरा के प्रतिनिधियों के साथ झारखण्ड कला संस्कृति के अधिकारियों के साथ ए के सिंह, निदेशक, कला संस्कृति और पद्मश्री सोनम भी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY