मुख्यमंत्री ने की उद्योग विभाग की समीक्षा,नई उद्योग नीति 2016 पर हुई चर्चा

2562
0
SHARE

CM Samikcha

निशिकांत सिंह.पटना.   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधान सचिव उद्योग डा0 एस0 सिद्धार्थ ने उद्योग नीति 2011 की प्रगति एवं 2016 की उद्योग नीति की संभावनायें की प्रस्तुतीकरण दिया। इसके अलावा बिहार सिंगल विंडो क्लियरेंस एक्ट पर भी चर्चा हुयी एवं उसको और सुदृढ़ बनाने पर विचार रखे गये। बिहार स्टार्टअप पॉलिसी एवं मुख्यमंत्री के सात निश्चय से संबंधित वेंचर कैपिटल योजना पर भी चर्चा हुयी तथा उक्त योजना की रूप रेखा पर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक के बाद प्रधान सचिव उद्योग डा0 एस0 सिद्धार्थ ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने उद्योग नीति 2006 एवं उद्योग नीति 2011 की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने यह जानकारी प्राप्त की कि उद्योग नीति 2006 एवं 2011 के तहत किस प्रकार के उद्योग लगे एवं किस प्रकार के निवेश हुये। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुयी कि सरकार द्वारा किस क्षेत्र में निवेश किया जाय।

बैठक में 2016 से 2021 की नई औद्योगिक नीति की खाका की चर्चा हुयी एवं बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे कि किस प्रकार नई उद्योग नीति बनायी जाय और किस क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाय। चर्चा में विशेषकर यह बात उभरकर आयी कि उन औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाय, जिनका बिहार की विकास में सबसे ज्यादा योगदान रहेगा तथा जिस उद्योग में सबसे ज्यादा रोजगार सृजन की क्षमता हो।

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे वित मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, कृषि मंत्री राम विचार राय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा, उद्योग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह, गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, पर्यटन मंत्री अनिता देवी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश, प्रधान सचिव वित रवि मितल, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन ब्यासजी, प्रधान सचिव जल संसाधन अरूण कुमार सिंह, प्रधान सचिव वाणिज्यकर सुजाता चतुर्वेदी, प्रधान सचिव उद्योग डा0 एस0 सिद्धार्थ, प्रधान सचिव ऊर्जा प्रत्यय अमृत, सचिव पर्यटन हरजोत कौर, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY