विजय माल्या को दोहरा झटका

2038
0
SHARE

00-56-05-Vijay Mallya--621x414

नई दिल्ली. कई बैंकों के डिफॉल्टर विजय माल्या को सोमवार को दोहरा झटका लगा. ईडी ने माल्या के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज कर लिया. वहीं, डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) ने एसबीआई की पिटीशन पर कहा कि डियाजिओ से मिलने वाली रकम पर पहला हक एसबीआई का होगा. मालूम हो कि डियाजिओ के मालिकाना हक वाली यूनाइटेड स्प‍िरिट्स लिमिटेड का चेयरमैन पद छोड़ने के लिए माल्या को 7.5 करोड़ डॉलर (करीब 515 करोड़ रुपए) दिए जा रहे हैं. अब डीआरटी ने कहा है कि एसबीआई से लिए कर्ज का निपटारा होने तक माल्या इस रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकते. बैंकों को माल्या से 7 हजार करोड़ रुपए की रिकवरी करनी है.

 उल्लेखनीय है कि  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने डीआरटी में पिटीशन दी थी, जिसमें डियाजिओ की तरफ से माल्या को मिलने वाले 515 करोड़ रुपए पर बैंक ने पहला हक जताया था. बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस को 17 बैकों ने लोन दिया था. एसबीआई समेत सभी बैंकों ने डीआरटी में अपील की है. बैंक माल्या से लगभग 7 हजार करोड़ रुपए की रिकवरी करना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY