कब होगा प्रेमी या प्रेमिका का मिलना

2583
0
SHARE

PiscesLovers

मुकेशश्री.

पंचम भाव प्रेम का भाव होता है अत: पंचमेश की दशा, अंतरदशा या प्रत्यंतर दशा में आपको प्रेमिका या प्रेमी का सुख मिल सकता है. शर्त सिर्फ यह है कि ये दोनों ग्रह दु:स्थान में अवस्थित न हों. कभी कभी सप्तमेश की दशा या अंतरदशा या प्रत्यंतर दशा में भी प्रेमी या प्रेमिका मिल सकते हैं,लेकिन अपेक्षाकृत थोड़ा सावधानी बरतने वाला होता है. कारण है सप्तमेश शारीरिक सुख को प्रधानता देता है.जबकि पंचमेश प्रेम को. पंचमस्थ और सप्तमस्थ ग्रह की दशा में प्रेमी और प्रेमिका प्राप्त होने की संभावना प्रबल होती है.

(लेखक से फोन नं. 09097342912 पर संपर्क कर सकते हैं.)

LEAVE A REPLY