दुमका में मुख्यमंत्री ने किया झंडोत्तोलन

2034
0
SHARE

press_release_18370_26-01-2016

संवाददाता.दुमका. गणतंत्र दिवस के अवसर पर उप राजधानी दुमका में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने झण्डोत्तोलन किया एवं परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झाँकी भी निकाली गई। जनमें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, उर्जा विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सर्व षिक्षा अभियान, मत्स्य विभाग, कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, गव्य विकास विभाग एवं उद्योग विभाग सहित कुल झाँकियों की संख्या 12 रही।

प्रथम पुरस्कार सर्व शिक्षा अभियान को, द्वितीय पुरस्कार पेय जल स्वच्छता विभाग एवं तृतीय पुरस्कार वन एवं पर्यावरण विभाग, दुमका को प्राप्त हुआ।

SHARE
Previous article
Next articleविकास को गति प्रदान करने में अच्छी सड़कें महत्वपूर्ण – राज्यपाल
सन् 1980 से पत्रकारिता. 1985 से विभिन्न अखबारों एवं पत्रिकाओं में विभिन्न पदों पर कार्यानुभव. बहुचर्चित चारा घोटाला सहित कई घोटाला पर एक्सक्लुसिव रिपोर्ट, चारा घोटाला उजागर करने का विशेष श्रेय. ‘राजनीति गॉसिप’ और ‘दरबारनामा’ कॉलम से विशेष पहचान. ईटीवी बिहार के चर्चित कार्यक्रम ‘सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार’, साधना न्यूज और हमार टीवी के टीआरपी ओरियेंटेड कार्यक्रम ‘पड़ताल - कितना बदला बिहार’ के रिसर्च हेड और विभिन्न चैनलों के लिए पॉलिटिकल पैनलिस्ट. संपर्क – 09431033460

LEAVE A REPLY