झारखंड में है भगवान हनुमान का जन्मस्थान ?

2843
0
SHARE

Exif_JPEG_420

रांची से 94 किलोमीटर है गुमला.गुमला-लोहरदगा मार्ग पर टोटो गांव से 5 किलोमीटर पश्चिम प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व का गांव आंजन है. दंतकथाओं एवं साक्ष्यों के आधार पर कहा जाता है कि आंजन से 4 किलोमीटर दूर अंजनिगिरी पहाड़ी पर माता अंजनी की गुफा ही भगवान हनुमान का जन्मस्थान है.इस स्थान से प्राप्त माता अंजनी की गोद में खेलते बालक हनुमान की मूर्ति यहां मंदिर में स्थापित है.

LEAVE A REPLY