“बेस्ट परफार्मेंस ऑफ द इयर’ से सम्मानित हुए मानव अधिकार रक्षक

556
0
SHARE
Human rights defender

जितेन्द्र कुमार सिन्हा. पटना. होली मिलन समारोह में “बेस्ट परफार्मेंस ऑफ द इयर ’ से सम्मानित हुए मानव अधिकार रक्षक प्रतिनिधि। मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के सक्रिय सदस्यों को “बेस्ट परफार्मेंस ऑफ द इयर ’ से सम्मानित किया गया है, जिसमें महिला जिला अध्यक्ष नम्रता कुमारी, पटना सदर ब्लाक महासचिव विकास कुमार गुप्ता, प्रवक्ता बख्तियारपुर ब्लॉक सूरज सिंह, सक्रिय सदस्य प्रवीण कुमार, अक्षय कुमार, निरंजन कुमार एवं सूरज कुमार को सम्मानित किया गया।
दीघा स्थित कार्यालय में होली मिलन-सह-सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया।उक्त अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रेम कुमार, डा. नम्रता आनंद ई, आनंद त्रिवेदी एवं श्याम की रसोई की माध्यम से जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कर रहे हैं चेतन थीरानी को भी सम्मानित किया गया।
अरविन्द कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की संस्थापिका रीता सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रितु कुमारी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष चेतन थिरानी ने को पुष्पगुच्छ, वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सदस्यों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि विगत वर्ष कोरोना माहामारी के कारण लोग होली नही खेल सके थे, लेकिन अब कोरोना बीमारी है – माहामारी नही है। इसलिए इस वर्ष होली खेली जायेगी।उन्होंने कहा कि होली आवश्य खेलिए लेकिन कोरोना के प्रोटोकॉल को मानते हुए खेलिए।

 

LEAVE A REPLY