जगद्गुरु रामानुजाचार्य की सहस्त्राब्दी पर VHP करेगा राष्ट्रव्यापी जन-जागरण

648
0
SHARE
Jagadguru Ramanujacharya

नई दिल्ली.11वीं शताब्दी में विश्व को समता, समानता, राष्ट्रीय एकात्मता तथा मानवता का महत्वपूर्ण संदेश देने वाले महान संत पूज्य रामानुजाचार्य जी की जयंती पर हिन्दू परिषद ने देशभर में अनेक कार्यक्रमों की योजना बनाई है।5 फरवरी से प्रारंभ होने वाले इन महोत्सवों में विहिप के कार्यकर्ता भी देश भर में अपने-अपने स्थानों पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम कर उनके पावन संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगें।
इस संदर्भ में विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार ने शुक्रवार को कहा कि यह एक संयोग ही है कि एक ओर भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं दूसरी ओर इसी वर्ष इस आजादी की रक्षा के मूल तत्व समानता व सामाजिक समरसता के उद्घोषक महान संत पूज्य श्री रामानुजाचार्य जी की सहस्त्राब्दी का महोत्सव भी मनाया जा रहा है।
    उन्होंने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि उनकी सहस्त्राब्दी के इन कार्यक्रमों में माननीय प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति महोदय तो रहेंगे ही विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुझे भी हैदराबाद (तेलंगाना) स्थित उनके आश्रम द्वारा किए जाने वाले विविध कार्यक्रमों में सहभागी होने का सौभाग्य मिलेगा।
आलोक कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं व हिन्दू समाज से आह्वान किया कि वो पूज्य श्री रामानुजाचार्य जी के इन सहस्त्राब्दी समारोहों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें तथा उनके महान व्यक्तित्व व कृतित्व से सम्पूर्ण विश्व को आलोकित करें।

 

LEAVE A REPLY