विधान परिषद चुनाव में भी राजद-कांग्रेस आमने-सामने

662
0
SHARE
RJD-Congress

संवाददाता.पटना.बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर होनेवाले चुनाव में महागठबंधन की गांठ ढिली हो गई है।महागठबंधन के दोनों प्रमुख दल राजद-कांग्रेस आमने-सामने हो गई है।राजद की उपेक्षा से नाराज कांग्रेस ने सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है।
सूत्रों की माने तो दिल्ली में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस नेताओं की बातचीत असफल हो गई है।जाहिर है राजद-कांग्रेस के बीच तालमेल नहीं होगा और दोनों दलों के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे।कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने मीडिया से बातचीत में स्वीकारा कि तालमेल की बातचीत सफल नहीं हो पाई है।हम गठबंधन धर्म निभाना चाहते हैं लेकिन वे नहीं चाहते।राजद अगर सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार देगी तो कांग्रेस भी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।कांग्रेस इस चुनाव में अकेले लड़ कर अपनी ताकत आजमेगी।
उल्लेखनीय है कि हाल में हुए विधान सभा के उपचुनाव में भी राजद द्वारा कांग्रेस की उपेक्षा की गई थी और दोनों दलों के बीच तालमेल नहीं हुआ और तल्ख बयानबाजी एक दूसरे के खिलाफ की गई थी।

 

LEAVE A REPLY