वन्यजीवों के संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन के लिए सरकार कृत संकल्प- अश्विनी चौबे

712
0
SHARE
protection of wildlife

संवाददाता.पटना. केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने केवड़िया, गुजरात में दो दिवसीय चिड़ियाघर निदेशकों और पशु चिकित्सकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का रविवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर इसका आयोजन सरदार पटेल प्राणी उद्यान केवडिया, गुजरात के सहयोग से केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर जू एमआईएस वेबसाइट लांच करते हुए श्री चौबे ने कहा कि चिड़ियाघरों के बेहतरी, वन्यजीवों के संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन के लिए सरकार कृत संकल्पित है।परंपरागत शैली के साथ हम नए तकनीक का उपयोग कर इस दिशा में विश्वस्तरीय व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत्त है।
उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस सम्मेलन में वन प्राणी संरक्षण एवं संवर्धन पर सभी चर्चा करेंगे। श्री चौबे ने कहा कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने अपनी स्थापना के बाद से वन्य जीव संरक्षण के भारतीय लोकाचार के लिए एक ब्रांड वैल्यू बनाने के लिए व्यवस्थित रूप से काम किया है। वर्तमान में सीजेडए ने 14 बचाव केंद्रों सहित 150 से अधिक चिड़िया घरों को मंजूरी दी है। चिड़ियाघरों के लिए डाटा कलेक्शन का काम चल रहा है जिसमे “जू एमआईएस” वेबसाइट के माध्यम से भी मदद मिलेगी।

 

LEAVE A REPLY