पंचायती राज की नई व्यवस्था पर पंच सरपंच संघ ने जताया आभार

544
0
SHARE

संवाददाता.पटना.सुबे के त्रिस्तरीय एवं ग्रामकचहरी जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल (सेवा) केवल पदनाम बदलकर परामर्शी के रूप में किए जाने पर बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों( मंत्रियों) को साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

एक संयुक्त बयान में बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, मुखिया प्रदीप कुमार सिंह, वार्ड सदस्य चंदन कुमार, संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर,पंच परमेश्वरी रामदुलारी देवी ने कहा कि आखिरकार लंबे संघर्ष के पश्चात पंच सरपंच संघ द्वारा निरंतर किए गए संघर्ष (मांग) को राज्य सरकार ने जायज समझा। संवैधानिक अड़चन के बावजूद केवल नाम बदलकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य परामर्शी के रूप में पंचायत आमचुनाव शपथ ग्रहण तक कार्यकाल विस्तार दिया जो लोकतांत्रिक, जन मन एवं प्रतिनिधि हितैषी एवं संघ की जीत है।

उन्होंने कहा कि 20 वर्षों के पंचायती राज कार्यकाल में पहली दफा नीतीश कुमार जी का गांव एवं पंचायतहित में निर्णय हैं। बस एक निर्णय और राज्य सरकार लेना ही चाहिए वर्ष 2006 से अब तक हुए निर्वाचित त्रिस्तरीय एवं कचहरी प्रतिनिधियों को मा० विधायक, विधान परिषद सदस्यों की तरह जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता, पेंशन, सुरक्षा सम्मान देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन-मन में स्थापित हो सकते हैं। साथ ही संघ ने पंचायती राज मंत्री, प्रधान सचिव, निदेशक एवं सरकार परामर्शी रघुवंश को साधुवाद आभार व्यक्त किया वही प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने सभी मा० जिला परामर्शी समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्य, प्रखंड परामर्शी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य, पंचायत परामर्शी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य एवं ग्राम कचहरीअध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्यों को मार्गदर्शित कर त्रिस्तरीय एवं ग्रामकचहरी प्रतिनिधिगण पूर्व की भांति बदले हुए नाम पर और अच्छी तरह से कार्य करें और बिहार का नाम न्याय के क्षेत्र में विश्व पटल पर स्थापित करें।

 

 

LEAVE A REPLY