रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच और गुरूगोविंद सिंह अस्पताल का किया भ्रमण

441
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय न्याय एव विधि,संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी एवम सूचना प्रौधोगिकी मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद पटना सिटी के गुरुगोविंद सिंह अस्पताल (सदर अस्पताल) और पटना मेडिकल अस्पताल (PMCH) का भ्रमण कर वहां की स्थितियों की समीक्षा की|  गुरुगोविंद सिंह अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक ने जानकारी दी कि वहाँ कोविड वैस्किनेशन,कोविड की जांच की सुविधा उपलब्ध है | उन्होंने श्री प्रसाद से सुचारू रूप से नियमित वैस्किनेशन को उपलब्ध कराने के ये आग्रह किया साथ ही उन्होंने श्री प्रसाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर से इस अस्पताल के व्यवस्था में सहायता मिलेगा साथ ही यहां के समस्त डॉक्टर्स और पारा मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढेगा|

श्री प्रसाद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वैस्कीन की समस्या नही होगी साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वे सदा एक फोन पर उपलब्ध रहेंगे इसी क्रम में श्री प्रसाद पटना मेडिकल अस्पताल (PMCH) के मेडिकल अधीक्षक आई.एस ठाकुर ने मिलकर वहां के चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की | श्री प्रसाद ने अस्पताल प्रशासन को पीपीई किट और सर्जिकल मास्क भेंट की | श्री प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह संतोष जाहिर किया कि PMCH में कोविड मरीजों की संख्या घटकर 17 रह गयी साथ ही ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज की सुविधा भी PMCH में शुरू हो गयी है |

उन्होंने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि देश में लगभग 20 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमे लगभग पौने 2 करोड़ 18 से 45 वर्ष के बीच के लोग है | भारत सरकार की पूरी कोशिश है इस वर्ष के अंत तक सभी का टीकाकरण पूर्ण करने की योजना है | इस कार्य के लिए उन्होंने सयम समन्यव और संकल्प का मंत्र दिया | देश की जनता से सयम, चिकित्सा से जुड़े लोग,कोविड वॉरियर्स और प्रशासन के लोगो के बीच समन्यव और सभी देशवासियों के संकल्प से ही कोविड टीकाकरण के अभियान को सफल बनाया जा सकता है और मोदी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है | उन्होंने पोलियो अभियान में लगे वर्षों का उदाहरण देते हुए देश की जनता से सयम बरतने के लिये आग्रह किया और विश्वास दिलाया कि कोविड की जंग हमसभी मिलकर जीतेंगे | अंत मे उन्होंने कांग्रेस में चुटकी लेते हुए पूछा कि क्या राहुल गांधी ने कोविड का टीकाकरण किया है यदि लिया है तो कृपा देश को बताये कब और कहा लिया है |

 

 

LEAVE A REPLY