बिहार:लॉकडाउन-3 के बाद कड़े प्रतिबंधों के साथ अनलॉक-1 की संभावना

500
0
SHARE

इशान दत्त.पटना.बिहार में लॉकडाउन-3 मंगलवार 1जून तक है.कोरोना संक्रमण के गिरते ग्राफ को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2 जून से कड़े प्रतिबंधों के साथ अनलॉक-1 की शुरूआत होगी.स्कूल-कॉलेज के खुलने की संभावना अभी नहीं है लेकिन माकेंट-व्यापार में कुछ छूट दी जा सकती है.

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम लगा है.बिगड़े हालत सुधरने लगे हैं.शुक्रवार को पूरे बिहार में 92,173 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें मात्र 1785 पॉजिटिव मिले.अर्थात संक्रमण की दर 1.97 पर पहुंच गई.अभी कुल 24,809 एक्टिव केस हैं और अभी तक 6,72,868 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.इस प्रकार रिकवरी का प्रतिशत फिर 95.76 पहुंच गया है.

जहां तक वैक्सीनेशन का सवाल है उसकी रफ्तार जरूर धीमी है.अब तक 1 करोड़ 2 लाख 90 हजार 502 लोगों को पहला जबकि 19 लाख 68 हजार 32 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है.18+ के वैक्सीनेशन की रफ्तार कभी वैक्सीन की कमी तो कभी रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी को लेकर तेज नहीं हो पाई है.कई ग्रामीण इलाके में वैक्सीन को लेकर लोगों का भ्रम नहीं दूर किया जा सका है जिसके कारण स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी हो रही है.

हालांकि राज्य सरकार लॉकडाउन पर नजर बनाए हुई है.31 मई तक सभी जिलाधिकारियों और क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रूप के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा करने का बाद आगे का निर्णय लेंगे.लेकिन सूत्र बताते हैं कि 2 जून से कड़े प्रतिबंधों के साथ अनलॉक-1 की शुरूआत हो सकती है.

 

LEAVE A REPLY