ममता का हैट्रिक,तमिलनाडु में सत्ता परिवर्तन,पुडुचेरी में एनडीए,असम में भाजपा तो केरल में लेफ्ट की वापसी

493
0
SHARE

नई दिल्ली.पश्चिम बंगाल,असम सहित चार राज्यों व एक केन्द्र शासित प्रदेश में हुए विधान सभा चुनावों के नतीजे के आ रहे निर्णायक रूझान में सबसे चौंकाने वाले नतीजे बंगाल से आए हैं.यहां न सिर्फ ममता बनर्जी ने हैट्रिक लगाई है बल्कि दो तिहाई सीटें लाकर सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया है.हमेशा के समान तमिलनाडु में परिवर्तन की लहर ने डीएमके को सत्ता सौंपी है तो असम और केरल में सत्तारूढ दलों ने फिर जनादेश हासिल किया है.असम में भाजपा व केरल में लेप्ट फ्रंट ने बहुमत के साथ वापसी की है.पुडुचेरी में एनडीए बहुमत के करीब है.

नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा है.बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ने 1622 वोटों से ममता को हराया है.वोटों की गिनती के दौरान नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. काउंटिंग के दौरान कभी बनर्जी आगे तो कभी अधिकारी, लेकिन आखिरी राउंड की काउंटिंग में पासा पलटा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आगे हो गईं. ममता की जीत की घोषणा हो गई, लेकिन सुवेंदु ने आपत्ति दर्ज की इसके बाद नंदीग्राम सीट पर री-काउंटिंग में ममता को हार का सामना करना पड़ा.नंदीग्राम सीट सीट के नतीजों पर अब ममता बनर्जी आपत्ति उठा रही हैं. ममता ने कहा है कि वे इन नतीजों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी.

समाचार लिखे जाने तक विभिन्न राज्यों के रूझान व परिणाम निम्न प्रकार है—

पश्चिम बंगाल-( 292)- टीएमसी- 215,बीजेपी-76,अन्य-01

असम-(126)- बीजेपी- 75,कांग्रेस-50,अन्य-01

तमिलनाडु-( 234)- डीएमके- 150,एआईएडीएमके- 84

केरल-(140)- एलडीएफ- 91,यूडीएफ- 42, अन्य-07

पुडुचेरी-(30)- एनडीए-15,कांग्रेस- 07,अन्य-06

सिर्फ एक बार को छोड़कर पश्चिम बंगाल में जो भी पार्टी सत्ता में आई उसे 200 से अधिक सीटें मिली है.इस बार भी यह रिकार्ड बरकार रखते हुए टीएमसी 200 से अधिक सीटें ला रही है.1972 से अब तक बीते 49 साल में बंगाल में यह 11वां चुनाव है और जो पार्टी जीत रही है, उसका 200+ सीटों का ट्रेंड बरकरार है। तृणमूल ने 2016 में 211 और 2011 में 228 सीटें जीती थीं। उससे पहले 7 बार लगातार लेफ्ट ने चुनाव जीता। सिर्फ एक बार 2001 में लेफ्ट को 200 से 4 सीटें कम यानी 196 सीटें मिलीं। बाकी चुनावों में लेफ्ट को हमेशा 200 सीटों से ज्यादा सीटें मिलीं।

 

LEAVE A REPLY