मदर्स डे को स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया

802
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. ‘ मदर्स डे’  को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख कर ,यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ,बिहार स्टेट ब्रांच और ट्रैक क्लब,खगौल,पटना ( बिहार ) इसे स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता दिवस के रूप में मनाया है | इस मौके पर खगौल नगर के गाड़ीखाना ,दल्लुचक,मुख्य जयराम बाजार और सब से बड़ा सब्जी के पेठिया बाजार आदि में सब्जी-फल सहित अन्य फुटपाथी दुकानदारों,रिक्शा चालकों और राहगीरों के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा सामग्री के रूप में मास्क , साबुन आदि का वितरण किया गया |

यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया,बिहार स्टेट ब्रांच के प्रदेश संगठन सचिव सुधीर मधुकर ने कहा कि यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ,बिहार के अध्यक्ष मोहन कुमार और सचिव एके बोस के दिशानिर्देश पर ,मदर्स डे ,  को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख कर , इसे स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया है | ट्रैक क्लब ,खगौल के महासचिव संजीव कुमार’जवाहर’ डॉ.सुशील कुमार सिंह ,राजेश सहाय एवं दीदी फाउंडेशन की डॉ.नम्रता आनंद आदि ने कहा कि सरकार,प्रशासन.विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देश के आलोक में लोगों को साफ़-सफाई के साथ मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग में रहना जीवन का अंग बन गया है,जब तक की इस बीमारी का वैक्सीन  बन जाये | इस बात को ध्यान में रख कर  खास कर सब्जी -फल,अन्य फुटपाथी दुकानदारों के साथ रिक्शा चालकों के बीच स्वास्थ्य सामग्री बंटाना उस के लिए ही नहीं अपने लिए भी जरुरी है | क्यों कि जब ऐसे लोग मास्क नहीं पहनेगे और सफाई नहीं रखेंगे तो, उन से सामान खरीदने वाले भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो सकते हैं |

इस में संस्था से जुड़े डॉ.सुशील कुमार सिंह,राजेश सहाय,भरत पोद्दार,रितेश कुमार उर्फ़ बिट्टू,आशुतोष श्रीवास्तव , राजीव रंजन, विकास कुमार, विश्वनाथ प्रसाद,प्रकाश सिन्हा,नविन सैनिक ,गोपाल पासवान,रविशंकर सिन्हा, मनोज कुमार उर्फ़ बीरू ,सच्चिदा प्रसाद,चंदू प्रिंस, उत्तम कुमार,सुदीप सोनी,रजत प्रजापति,अशोक नागबंशी,ऋषिकेश नाथ,अरुण सिंह पिंटू , आशीष सिन्हा,पिंटू,राजेश कुमार, मो.जफ़र उर्फ़ गुड्डू,सुनीलकुमार, राजू,शंकर आदि शामिल थे | इस कार्यक्रम में दीदी फाउंडेशन की डॉ.नम्रता आनंद ने भी सहयोग के रूप में मिल कर मास्क बांटी |

LEAVE A REPLY