होली मिलन समारोह और दो मिनट का शोक

1291
0
SHARE

संवाददाता.पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा सांसद पद्मश्री डा0 सी0 पी0 ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद विवेक ठाकुर एवं पटना महानगर, भाजपा के द्वारा बुधवार को पटना के छज्जू बाग स्थित लेडी स्टीफेंसन हाल में भजन संध्या सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

डा0 ठाकुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुजपफरपुर की दर्दनाक घटना को लेकर सभी लोगों ने सामुहिक रूप से दो मिनट का मौन धारण कर एक साथ पुष्पाजंलि देकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

डा0 ठाकुर ने कहा कि बिहार में अधितर स्कूल सड़क के किनारे स्थित है। इस तरह की घटना से बचने के लिये स्कूल से 40 फीट पहले और 40 फीट बाद एक सफेद रंग से निशान बना देना चाहिये। इस निशान के बीच में अगर कोई गाड़ी 10 किलोमीटर प्रति घंटा से अध्कि रफ्रतार पर चलती है तो उस गाड़ी वाले पर 5 लाख रूपया जुर्माना होना चाहिये और किसी को इसमें छूट नहीं देना चाहिये।

इस समारोह में बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा, शिवहर सांसद रमा देवी, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, विधायक संजीव चैरसिया, विधायक नीतीन नवीन, छपरा विधयक डा0 सीएन गुप्ता, विधान पार्षद सुरजनन्दन कुशवाहा, विधन पार्षद बबलू गुप्ता, लोजपा नेता सुरजभान सिंह, सहित एनडीए के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुये।

LEAVE A REPLY