समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

881
0
SHARE

राजन मिश्रा.बक्सर.लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने की चल रही मुहिम की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा की गई.बैठक में डीएम ने शौचालय बनवाने वाले लाभुकों को प्रोत्साहन राशि के भुगतान के मामले में आठ प्रखंडों की उपलब्धि पर नाराजगी जाहिर करते हुये भुगतान में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये.

जिला पूर्ण रूप से खुले मे शौचमुक्त हो सके इसके लिए अन्य निर्देश भी दिए.वहीं सात निश्चय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम अरबिन्द कुमार वर्मा ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर नल की व्यवस्था की जांच करने के निर्देश दिए.उन्होंने बताया कि कनीय अभियंता बीडीओ के नियंत्रण में ही काम करेंगे. इस बैठक के दौरान पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY