अब घर बैठे मिलेगी कानूनी सलाह,हुई टेली लॉ सर्विस की शुरूआत

913
0
SHARE

20621257_1620035088030892_7866653625751087474_n

अभिजीत पाण्डेय.पटना.अब बिहार के लोगों को भी घर बैठे टेली लॉ सर्विस के माध्यम से कानूनी सलाह मिलेगी.इसका उदघाटन स्थानीय श्रीकृष्णा मेमोरियल हॉल में किया गया.केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व सुप्रीम कोर्ट के जज दीपक मिश्रा ने कॉमन सर्विस सेंटर का उदघाटन संयुक्त रूप से किया.

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में 500 सेंटर खोले जाऐंगे.अभी देशभर में 2.70 लाख सेंटर संचालित हैं.टेली लॉ सेंटर से गरीबों को फायदा होगा.अभी देश के 600 जिलों में डिस्ट्रिक लीगल ऑथरिटी है.कॉमन सेवा केन्द्र देश को बदल रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार केन्द्र की इस योजना का स्वागत करती है.हम पहले से इस तरह की योजना चला रहे हैं.डिजिटल इंडिया का लाभ देश के नीचे के स्तर के लोगों को मिल रहा है.

सुप्रीम कोर्ट के जज दीपक मिश्रा ने कहा कि बिहार में 21 अगस्त तक पारा लीगल वोलेंटिरियन की संख्या 1800 से बढकर 4000 हो जाएगी.

LEAVE A REPLY