कोलेबिरा के सीओ घूस लेते गिरफ्तार

1874
0
SHARE

40

संवाददाता.सिमडेगा.सिमडेगा जिले के कोलेबिरा अंचलाधिकारी चंदन कुमार  को रांची की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बीस हजार रूपये रिश्वत लेते शुक्रवार को रंगहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अंचलाधिकारी के सरकारी आवास पर भी छापेमारी की गयी। उसे गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम रांची ले गयी।

पूरे मामले के बारे मे मिली जानकारी के अनुसार कोलेबिरा अंचल के ही शाहदाजा हसन नामक व्यक्ति से जमीन की जमाबंदी को लेकर 50हजार रु. रिश्वत की मांग अंचलाधिकारी की ओ¨र से की गयी थी। इस संबंध में शिकायतकर्ता की अ¨र से एसीबी में आवेदन दिया गया था. मामले के सत्यापन के बाद आरोप को सही पाया गया। फिर रिश्वत लेते अंचलाधिकारी को रंगेहाथ पकड़ने की एसीबी टीम ने योजना बनायी।इसी कड़ी में शिकायतकत्र्ता से अंचलाधिकारी को 20 हजार रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया गया।गौरतलब है कि गुरुवार को भी रिश्वत लेते दो सरकारी कर्मियों को एसीबी टीम ने दबोच लिया था।

LEAVE A REPLY