डीईओ के तुगलकी फरमान पर डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

8226
0
SHARE

sa

राजन मिश्रा.बक्सर.रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी के लेटर को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीएम ने डीईओ से जबाब मांगा है.रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों के प्राधानाध्यपक के नाम एक लेटर निकाला था जिसमें कहा कि सभी छात्रों-अभिभावकों को मानव श्रृखंला में शामिल होना सुनिश्चित करें. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि जो बच्चों को मानव श्रृंखला में नहीं भेजेंगे उन्हें सरकार के द्वारा मिलने वाले सभी लाभ से वंचित किया जायेगा.

इतना ही नहीं स्कूल से नाम काटने की भी चेतावनी दी गई.यह पत्र सोशल मीडिया में आज सुबह से वायरल था.लोग फेसबुक और ट्वीटर बहस का विषय बना हुआ था.जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस तुगलकी फरमान को रद्द करते हुए डीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है. और जवाब देने को कहा है.

LEAVE A REPLY