रालोसपा दोफाड़,बागी-गुट के अरूण बने राष्ट्रीय अध्यक्ष,कुशवाहा ने किया निलंबित

838
0
SHARE

13962533_1235038183197253_5826511165216920412_n

संवाददाता.पटना.उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का विभाजन हो गया.आज एसकेएम में आयोजित बैठक में अरूण गुट ने जहानाबाद के सांसद डा. अरूण कुमार को राट्रीय अध्यक्ष चुन लिया. इस अवसर पर अरूण कुमार ने कहा कि पार्टी के संस्थापको ने अध्यक्ष चुना है. यह  बिल्कुल संवैधानिक फैसला है. अरूण कुमार ने कहा कि बैठक में बुलाने के बाद भी उपेंद्र कुशवाहा नहीं आए. रालोसपा पहले की तरह केंद्र में मोदी सरकार के साथ ही रहेगी.उधर, उपेन्द्र कुशवाहा ने अरूण कुमार को पार्टी से निलंबित करने की घोषणा की.

आज की बैठक में विधायक ललन पासवान भी अरूण कुमार के साथ दिखे. उधर अरूण कुमार व विधायक ललन पासवान को उपेंद्र कुशवाहा गुट ने निलंबित कर दिया. रामकुमार शर्मा के हस्ताक्षर से जारी बयान में कहा गया है कि ये लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए. तथा पार्टी को कमजोर करने में लगे रहे. आज की बैठक में जनता ने भी नकार दिया. पार्टी इन दोनों नेताओं को निलंबित करती है.

LEAVE A REPLY