जदयू कार्यालय में दशरथ मांझी को दी गई श्रद्धांजलि

1186
0
SHARE

unnamed (1) (2)

संवाददाता.पटना.दशरथ मांझी का पुण्यतिथि पर आज जदयू प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया.प्रदेश जदयू के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने इस अवसर पर कहा है कि पहाड़ से टकराकर उसे झुकने के लिए मजबूर करने वाले पर्वत पुरुष दशरथ मांझी दृढ इच्छाशक्ति के प्रतीक हैं. आज देशभर में आग लगी है और समाज को बांटने की साजिश चल रही है. ऐसे समय में दशरथ मांझी जैसे दृढ संकल्प वाले व्यक्ति की जरूरत महसूस होती है. वे पार्टी कार्यालय में दशरथ मांझी की 10वीं परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बोल रहे थे.

इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने देशभर में बीजेपी और आरएसएस की दलितों के विरुद्ध साजिशों से आगाह किया और दलितों, महादलितों से संगठित रहने का आह्वान किया. बिहार के अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री सन्तोष कुमार निराला और जदयू के प्रो0 रमेश ऋषिदेव ने भी सम्बोधित किया। महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा हुलेश मांझी ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि जदयू अजाजजा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक शशि भूषण हजारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी डा. नवीन कुमार आर्य, अछमित ऋषिदेव जदयू के अजाजजा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ साथी ज्ञानती देवी, आनंद रजक, हिमराज राम, डा श्याम कल्याण, मुन्ना चैधरी, मुकेश कुमार सुमन आदि भी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY