रांची में सीएम तो दुमका में राज्यपाल ने किया झंडोत्तोलन

847
0
SHARE

raghuvar-das6_1471242265

संवाददाता.रांची.स्वतंत्रता दिवस पर आज रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झंडोत्तोलन किया व परेड की सलामी ली. वहीं राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू ने दुमका में झंडोत्तोलन किया व राज्यवासियों के स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इस अवसर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की विधवाओं को सम्मानपूर्ण जीवन व्यतीत कराने को लेकर एक महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत की गई है. झारखंड राज्य में अब 18 वर्ष या इससे उपर की विधवाओं को प्रत्येक महिने 600 रूपये की पेंशन दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने  कहा कि महिला, बाल  विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना की शुरूआत हुई है. पूर्व में यह योजना 21 वर्ष या उससे अधिक आयु की सभी विधवाओं पर लागू थी, जिसे अब घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के अनुसार राज्य के सभी विधवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा, इस  योजना की औपचारिक शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने बुंडू की वीणा देवी, कांके की शांति देवी, कांके रोड की गुन्दुर खलखो, नामकुम की अंजन मेरी खलखो  और रांची की रेमन देवी को पेंशन की राशि 600 प्रदान किए.

 

LEAVE A REPLY