सावधान…पटना में ऑपरेशन के दौरान गायब हुआ किडनी

1433
0
SHARE

images (3)

संवाददाता.पटना.सावधान हो जाएं..अगर आपको ऑपरेशन करना है तो किडनी चोर से बचना होगा.लापरवाही की तो आपकी किडनी चोरी हो सकती है.यह चोर और कोई नहीं ऑपरेशन करनेवाले डॉक्टर हो सकते हैं.ऐसा ही एक मामला पटना में सामने आया है.

मामला कटिहार के रहने वाले मोहब्बद रफीक से जुड़ा है जिनके परिजनों ने पटना में एक निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज कराया. परिजनों का आरोप है कि बोरिंग रोड स्थित सर्जिकल क्लीनिक में स्टोन की समस्या को लेकर मो. रफीक को भर्ती कराया गया था. वहां ऑपरेशन के दौरान ही मरीज की तबीयत में सुधार ना होता देख परिजनों ने जब मरीज को अस्पताल बदलकर पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया तब वहां के डाक्टरों ने जांच के बाद कहा कि मरीज का एक किडनी गायब है. इस संबंध में कृष्णानगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी डॉक्टर फरार बताया जाता है.

LEAVE A REPLY