रघुवर ने कहा झारखंड वंशवाद से मुक्त हो,नकवी बोले-वे बाहरी नहीं

805
0
SHARE

nakwi3_1464605487

संवाददाता.रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के वंशवाद से मुक्ति चाहिए. भाजपा के झारखंड से राज्यसभा के लिए केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नामांकन के मौके पर यह कहा.उन्होंने झामुमो उम्मीदवार पर यह प्रतिक्रिया दी.           नकवी आज रांची पहुंचे और विधानसभा  में नामंकन दाखिल किया. नकवी के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड भाजपा अध्यक्ष ताला मरांडी भी थे. नामांकन के बाद नकवी ने कहा कि वे झारखंड के विकास में तत्पर रहेंगे. उनसे जब पूछा गया कि फिर से झारखंड में बाहरी उम्मीदवार बनाया गया तो इसपर उन्होंने कहा कि ऐसा वे लोग बात कर रहें होंगे जिन्हें यह मालूम नहीं कि हम प्रारंभ से झारखंड से भाजपा का प्राथमिक सदस्य रहें है.

मुख्यमंत्री रघधुवर दास ने कहा कि झारखंड के विधायक अपने विवेक से वंशवाद को समाप्त करेंगे और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में अपना वोट देंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी के युवा संगठन के अध्यक्ष बसंत सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है.

LEAVE A REPLY