ताड़ी पर प्रतिबंध के विरोध में धरना पर बैठे रामविलास पासवान

2020
0
SHARE

ram-vilash_1461581615

संवाददाता.पटना.राज्य में ताड़ी पर राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ताड़ी बंदी के खिलाफ दिया धरना. रामविलास ने दावा किया कि ताड़ी स्वास्थ के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि अगर दो आदमी हो और उसमें से एक रोज सुबह ताड़ी पिए और दूसरा न पिए. ऐसा एक साल तक करने पर ताड़ी पीने वाला व्यक्ति नहीं पीने वाले की तुलना में ज्यादा हेल्दी हो जाएगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

ताड़ी पर प्रतिबंध के खिलाफ लोजपा अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पटना में धरना दिया. गर्दनीबाग में धरना देने पहुंचे रामविलास ने कहा कि बिहार सरकार पासवान वर्ग को निशाना बना रही है. जिस तरह किसान खेती कर जीता है उसी तरह पासी ताड़ी उतारकर अपना घर चलाता है. ताड़ी पर रोक से अब वे क्या करेंगे.

पासवान ने कहा कि नीतीश को ताड़ी पर रोक लगाने से पहले पासी समाज के लोगों के वैकल्पिक आय के श्रोत पर काम करना चाहिए था. नीतीश सरकार के खिलाफ नारा लगवाने के बाद पासवान ने कहा कि सरकार ताड़ी पर लगा रोक हटाए नहीं तो हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

LEAVE A REPLY