जब भाजपा की बोलती बंद कर दी नीतीश ने

2003
0
SHARE

nitish

निशिकांत सिंह. पटना. विधानपरिषद में आज ऐसा मौका आया जब भाजपा की बोलती बंद कर दी नीतीश ने. प्रश्नोत्तरकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न रखते हुए भाजपा के हरेंद्र प्रताप ने कह दिया, माल महाराज के होली खेले मिर्जा… केंद्र के पैसे पर सात निश्चय का ढ़िंढोरा पीट रहें है.इसपर हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, न पैसा केंद्र का है न राज्य का. यह जनता का पैसा है. बिहार को पैसे देकर केंद्र कोई ऐहसान नहीं कर रहा है. यह बाजिब हक है. टैक्स के रूप में जो हम देते है उसी का हिस्सा मिलता है.

कृष्ण कुमार के तारांकित प्रश्न का मंत्री जबाब दे रहे थे. प्रश्न शौचालय से संबंधित था जिसे स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा जाना बताया था . मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संशय दिमाग से निकाल देना चाहिए. पैसा जनता है. पीएचडी की जिम्मेदारी थी शौचालय निर्माण की. लोहिया स्वास्थ्य अभियान के तहत 56 लाख ऐसे परिवार थे जिनके  घरों में शौचालय था. मुख्मंत्री ने कहा कि एक बार नालंदा के एक गांव में गए थे जहां पर देखा टूटे ईटों से निर्माण कार्य चल रहा था. पूछने पर बताया गया कि शौचालय का निर्माण हो रहा है. हमें लगा कि यह सही नहीं हो रहा है तब हमने इसे निश्चय से जोड़ा. शहरी इलाकों में केंद्र सरकार का भी योगदान है. और विकास के स्कीम में ईम्पलिमेंट के नियत पर सवाल खड़ा नहीं किजिए. शौचालय निर्माण एक वातावरण पैदा कर, शौचालय का निर्माण कराएंगे.सुशील कुमार मोदी ने सवाल उठाया कैसे पूरा किजिएगा. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि कमिटमेंट है.सदन में मुख्यमंत्री और सुशील कुमार मोदी के बीच कुछ देर बहस की स्थिति बन गई.

LEAVE A REPLY